ड्राई फ्रूटॅस खरीदकर देशभर के एक हजार से अधिक लोगों से 200 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी करने वाले दुबई ड्राई फ्रूट्स कंपनी के प्रमोटर मोहित गोयल और एमडी ओमप्रकाश जांगिड़ को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मोहित गोयल पूर्व में रिंगिंग बेल कंपनी बनाकर 251 रुपये में एंड्रॉयड मोबाइल बेचने के नाम पर भी लोगों से ठगी के आरोप में जेल जा चुका है। इन आरोपियों ने नोएडा व गुरुग्राम में चार अलग अलग नामों से फर्जी कंपनी बनाकर विभिन्न फर्म से ड्राई फ्रूट्स खरीदे और उनके पैसे नहीं दिए। इस मामले में अभी 12 आरोपी फरार हैं। ये लोग इस साल नोएडा में कंपनी बनाकर ठगी कर रहे थे। इनके खिलाफ कोतवाली सेक्टर-58 में मुकदमा दर्ज है। अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था लव कुमार ने बताया कि कोतवाली सेक्टर-58 पुलिस की टीम ने रविवार शाम को सेक्टर-50 से मेघदूतम अपार्टमेंट निवासी मोहित गोयल और जयपुर निवासी ओमप्रकाश जांगिड़ को गिरफ्तार कर लिया।
थाना सेक्टर-58 नोएडा।
दुबई ड्राई फ्रूट्स कंपनी के नाम से लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाले नेशनल गैंग के 02 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 02 लक्जरी कार, 03 मोबाइल, 60 किलोग्राम खाद्य सामग्री के सैंपल, इलेक्ट्रोनिक सामान व अन्य दस्तावेज़ बरामद।@Uppolice @CP_Noida pic.twitter.com/7hzGG4PwCn
— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) January 11, 2021
दावा : 14 लोग नामजद, 70 पीड़ित सामने आए
एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि इस मामले में 14 लोग नामजद हैं और अन्य आरोपियों के नाम भी सामने आ रहे हैं। ऐसे ही प्रकरण में सुमित यादव को भी पूर्व में गिरफ्तार किया गया था और वह भी इसी कंपनी से जुड़ा हुआ है। देर शाम तक 70 ऐसे लोग पुलिस के सामने आ चुके हैं, जिनसे उनके द्वार ठगी की गई थी और इनकी संख्या अभी और बढ़ने का दावा किया जा रहा है।
दिक्कत : कानूनी दांव-पेंच में है माहिर
पुलिस का दावा है कि मोहित कानूनी दांव-पेंच में माहिर है। वह ठगी के दौरान उससे आने वाले पैसे में से एक हिस्सा कानूनी कार्रवाई कि लिए अलग रखता है और वह कानूनी लड़ाई पूरी मजबूती से लड़ता है। सोमवार को भी कोर्ट में उसकी पेशी होने से पहले ही बड़ी लीगल टीम उसका पक्ष रखने के लिए कोर्ट में पहुंच गई थी, जिसका पता चलने पर ठगी के शिकार हुए अनेक लोग भी कोर्ट में पहुंचे थे, लेकिन देर शाम उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
खेल : अंजान लोगों को बनाते थे एमडी और प्रेसिडेंट
एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि मोहित गोयल ने पूरे देश में एक हजार से अधिक लोगों से अरबों रुपये की ठगी की है। उसके द्वारा ठगी के लिए जो भी कंपनी खोली जाती है, उसका एमडी, प्रेसिडेंट और प्रोपराइटर ऐसे अंजान व्यक्तियों को बनाया जाता है जिनका वास्तव में कंपनी से कोई लेना-देना नहीं होता। वह उन्हें प्रति माह सैलरी पर रखता है और उनका प्रयोग डमी के रूप में करता है, जबकि वास्तव में सारा काम पर्दे के पीछे से वह स्वयं ही करता है।
खुलासा : थानों में दर्ज कराए गलत मुकदमे
इसके खिलाफ जो भी मुकदमा दर्ज कराता है यह उसके खिलाफ ही गलत तथ्यों के आधार पर मुकदमा दर्ज कराता है। जांच में खुलासा हुआ है कि इस तरह के मुकदमे सूरजपुर थाने और मेरठ के कंकरखेड़ा थाने में भी दर्ज करा चुका है। अपनी ही कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ भी यह ठगी करने के बाद दूसरे स्थानों पर मुकदमा दर्ज करा चुका है। लोगों को फंसाने के लिए यह उन्हें हनीट्रैप का शिकार भी बनाता है, जिसका खुलासा 2018 में हो चुका है। जिसमें इसने राजस्थान के पांच व्यापारियों को हनीट्रैप में फंसाकर उनसे करोड़ों वसूले थे। इसी दौरान दिल्ली में 25 लाख की वसूली करते हुए गिरफ्तार हुआ था।
पत्नी की कंपनी में लगाता पैसा
पुलिस का दावा है कि मोहित ने धोखाधड़ी कर जो पैसा कमाया है, उसका एक बड़ा हिस्सा उसने अपनी पत्नी धारणा के नाम से बनी ऐप कंपनी में लगा रखा है। इस कंपनी का मालिक वह स्वयं और उसकी पत्नी है।
251 में मोबाइल फोन लॉन्च कर सुर्खियों में आया
शामली के रहने वाले मोहित गोयल के सपने शुरू से ही बड़े थे। मोहित ने सेक्टर-63 में रिंगिंग बेल नामक कंपनी खोली थी। उसने फरवरी-2016 में फ्रीडम-251 के नाम से स्मार्टफोन लॉन्च किया था और दावा किया था कि वह 251 रुपये में लोगों के हाथ में स्मार्टफोन देगा। इस फोन की जबर्दस्त बुकिंग हुई थी। सात करोड़ से अधिक मोबाइल फोन इस कंपनी में बुक होने के दावे किए गए थे, लेकिन बाद में यह फोन लोगों को नहीं मिले। फोन की बुकिंग करने वाले लोग आज भी परेशान हैं।
विदेश से की है पढ़ाई
ठगी के यह नए-नए आइडिया लाने वाला मोहित उच्च शिक्षित है, उसने ऑस्ट्रेलिया के सिडनी से पढ़ाई की है। जानकारी के अनुसार, मोहित ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सेंट आरसी कॉन्वेंट स्कूल शामली से की। उसने अपनी इंजीनियरिंग की डिग्री नोएडा की एक निजी यूनिवर्सिटी से प्राप्त की और एमबीए की डिग्री वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी न्यू साउथ वेल्स से हासिल की है। मोहित के पिता की शामली में किराना की दुकान है।
viagra health benefits https://viapdp.com/
Taxi moto line
128 Rue la Boétie
75008 Paris
+33 6 51 612 712
Taxi moto paris
If you would like to grow your know-how simply keep visiting this web page and be updated
with the most up-to-date news update posted here.
Also visit my web site hey
canadian pharmacy cialis http://pharmacy-onlineasxs.com/ best drug store mascara
Hi all, here every person is sharing these know-how, therefore
it’s good to read this webpage, and I used to visit
this web site daily.
Here is my webpage :: carter660.bazaardealsforyou.com/archives/43
tadalafil without a prescription https://tadfil.online/