कोरोना काल में हमने ना जाने कितने कलाकारों को खो दिया. इसमें से एक नाम संगीत की दुनिया की मशहूर जोड़ी साजिद-वाजिद के वाजिद का भी रहा. वाजिद खान का लंबी बीमारी के बाद 1 जून, 2020 को निधन हो गया. इसी के बाद से साजिद-वाजिद की मशहूर जोड़ी हमेशा-हमेशा के लिए टूट गई. मगर वाजिद के निधन के बाद उनकी पत्नी कमलरुख का जीवन मुश्किलों से भरा नजर आ रहा है. कमलरुख ने वाजिद के परिवार पर उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं | वाजिद खान की पत्नी कमलरुख ने सोशल मीडिया पर इस बात का खुलासा किया है कि उन्हें वाजिद के परिवार द्वारा जबरदस्ती इस्लाम धर्म कबूलने के लिए कहा जा रहा है. जहां एक तरफ वे अपने पति के निधन की पीड़ा से बाहर निकल नहीं पाई हैं वहीं दूसरी तरफ वाजिद के परिवार द्वारा उन्हें परेशान किया जा रहा है |
दरअसल, कमालरुख का आरोप है कि वाजिद खान के परिवार की तरफ से उन पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया जा रहा है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसके जरिए उन्होंने अपनी बात लोगों के सामने रखी है. कमालरुख ने अपने पोस्ट में बताया है कि कैसे वाजिद खान के निधन के बाद उनके परिवार द्वारा उनके साथ बदसलूकी की जा रही है. क्योंकि उन्होंने वाजिद खान के साथ इंटर-कास्ट मैरिज की थी. इसलिए अब उन पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया जा रहा है |
कमालरुख ने सोशल मीडिया पर लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है- ‘मैं पारसी थी और वाजिद मुस्लिम. यूं समझ लीजिए हम कॉलेज के स्वीटहार्ट्स थे. जब हमने शादी की तो स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत की. मैं इस पर आपके साथ अपना अनुभव शेयर करना चाहती हूं और बताना चाहती हूं कि कैसे इंटरकास्ट मैरिज के बाद अब मेरे साथ धर्म के आधार पर भेदभाव किया जा रहा है. ये बेहद शर्मनाक और सबकी आंखे खोल देने वाला है |
हालांकि, अभी तक वाजिद खान के परिवार की तरफ से कमालरुख के आरोपों पर किसी भी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी गई है. ऐसे में देखने वाली बात ये है कि वाजिद खान का परिवार इस पर क्या प्रतिक्रिया देता है और अपनी सफाई में क्या कहता है. बता दें, वाजिद खान को खराब स्वास्थ्य के चलते मई 2020 में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसके बाद 1 जून को उनका इंतकाल हो गया |
what is similar to dapoxetine https://dapoxetine.confrancisyalgomas.com/
results of hydroxychloroquine study https://hydroxychloroquine.webbfenix.com/
generic dapoxetine citrate for sale https://dapoxetine.bee-rich.com/
Your method of telling everything in this post is really nice, all be capable of simply know it, Thanks a lot.
my blog post https://martin134.lmdepser.com/2020/11/15/%eb%8f%84%eb%b0%95-%ea%b0%80%ec%a0%95-%eb%a3%b0%eb%a0%9b-%ea%b0%80%ec%9d%b4%eb%93%9c-%ea%b2%b0%ed%95%a9-%ea%b8%b0%ec%82%ac/
what dosage of hydroxychloroquine for covid https://hydroxychloroquine.grassfed.us/
cost of cialis 5mg https://www.lm360.us/
effects of viagra 200 mg http://droga5.net/